*गाजियाबाद ( दीपक मिश्रा* ) :-थाना लोनी पुलिस व बदमाश से देर रात हुई मुठभेड़ में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम द्वारा मिली जानकारी में बताया है। कि अपराधियों की रोकथाम के लिए रोज की तरह रूटीन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान गांव चिरौड़ी की तरफ जाने वाले मार्ग पर गांव संकलपुरा पुल के पास चेकिंग करने के दौरान एक बाइक सवार तेजी से आता दिखाई दिया,जिसको पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुका और अपनी बाइक को तेजी से भागने लगा पुलिस को आते देख बदमाश ने पुलिस फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की ,रजवाहे के पुल से गांव सिकरानी की तरफ अपराधी एवं थाना लोनी पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरा छिनैती करने वाला पेशेवर चोर गैंगस्टर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के दौरान बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व के करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ।
बरामदगी का विवरण
एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर रंग काला चोरी की बरामद,
एक तमंचा 315 बोर
दो कारतूस,जिन्दा ,खोखा
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता -*
जुल्फिकार पुत्र गुलाम निवासी बीच वाली मस्जिद के पास ग्राम चिरौडी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -*
142/2019 धारा 380 भादवि थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
146/2019 धारा 392/411 भादवि थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
147/2019 धारा 307 भादवि थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
148/2019 धारा 25/27 आर्म एक्ट थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
149/2019 धारा 25 आर्म एक्ट थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
151/2019 धारा 414/420 भादवि थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
264/2019 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत
165/2019 धारा 379/411 भादवि थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद
123/2024 धारा34/380/411/458 भादवि थाना खरखौदा जनपद मेरठ
176/2024 धारा 307/34 भादवि व 3/25 आर्म एक्ट थाना हापुड देहात जनपद हापुड
379/2024 धारा 380/457 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड ।
117/25 धारा 309(6)BNS थाना परीक्षितगढ़ मेरठ ।
पुलिस द्वारा बताया गया कि अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।